Highlights

Reasoning

Calendar-based questions

Reasoning

There are a total of 365 days in every normal year.
The year in which the full portion of 4 is called Leap Year.
Each leap year is 29 days instead of 28 February. Therefore, every leap year has a total of 366 days.
At the end of the year, there are two zeros, it is called the centenary year.
Example - 500, 1000, 1400, 1900 etc.
Any centenary year is called leap year, when it goes full part of 400.
Example - 1200, 1600, 2000, 2400 etc.
The day of any date of any month of any normal year, the next month of the next year and the same date goes forward one day.
Example - Friday is November 24, 2006, Saturday will be on November 24, 2007.
Any day of any given month of any normal year, in any leap year, in the same month and on the same date 2 days ahead.
Example - Saturday is November 24, 2007, then on Monday 24 November 2008.

Q.1: Which of the following years is leap year?
(.) 1982 (th) 1954 (b) 1704 (q) 1978 Answer - (b)

Q.2: Which of the following years is not leap year?
(.) 2000 (th) 1200 (b) 800 (x) 1800 Answer - (e)

Q.3: Which of the following years is not leap year?
(.) 1957 (h) 1960 (b) 1980 (q) 1996 Answer - (.)

Q.4: If a child was born on a Friday in a year on Friday, October 1, 1980, what would be the day on Wednesday?
(.) 2 (th) 3 (b) 4 (k) 5 Answer - (b)

Q.5: Mohan was born on February 29, 1960, tell me how many birthday has been celebrated till 29th February, 1976?
(.) 4 (th) 8 (b) 10 (q) 16 answers - (.)

Q6: If the 8th of a month falls three days from Sunday (to), then what day will it be on the 17th of that month?
(.) Wednesday (th) Thursday (b) Friday (s) Saturday north - (b)

Q7: If the 5th day of any month comes 2 days after Monday, then what day will it be on the 19th of the month?
(.) Wednesday (th) Thursday (b) Sunday (q) Tuesday Reply - (.)

Q8: If the first day of a month is Saturday, what will be the third day after the 17th of that month?
(.) Wednesday (th) Thursday (b) Sunday (q) Tuesday Answer - (h)

Q.9: If the third date of any month was on Friday, then what will be the fourth day after the 21st of the same month?
(.) Saturday (h) Monday (b) Sunday (n) Friday North - (.)

Q10: If 5th of a month comes 2 days after Monday, then what day will be before 19th of that month?
(.) Saturday (h) Tuesday (b) Monday (k) Friday North - (h)

Q. 11: If the day before yesterday was Tuesday, then what day will be after tomorrow?
(.) Wednesday (h) Monday (b) Saturday (k) Friday North - (b)

Q12: If the day after tomorrow is Sunday, then what was the day before tomorrow?
(.) Wednesday (h) Monday (b) Saturday (k) Friday North - (.)

In a normal year there is 52 weeks and an extra day.
There is 52 weeks and 2 extra days in a leap year.
Every 100 years (century) contains 76 ordinary years and 24 leap years.
There are 5217 weeks and 5 extra days in every 100 years.
There is a total of 3 extra days in every 200 years.
Total extra days are 1 in every 300 years.
Total 400 days in every 400 years

Finding the weekday based on the number of days of extra:
If the number of extra days is 0, the weekday will be Sunday.
If the number of extra days is 1, the weekday will be Monday.
If the number of extra days is 2, the day of the week will be Tuesday.
If the number of extra days is 3, the weekday will be Wednesday.
If the number of extra days is 4, the day of week will be Thursday.
If the number of extra days is 5, the weekday will be Friday.
If the number of extra days is 6, the weekday will be Saturday.

कैलेण्डर पर आधारित प्रश्न

प्रत्येक सामान्य वर्ष में कुल 365 दिन होते है।
जिस वर्ष में 4 का पूरा भाग जाता है, उसे लीप वर्ष कहते है।
प्रत्येक लीप वर्ष में फरवरी 28 के बजाय 29 दिनों की होती है। इसलिए प्रत्येक लीप वर्ष में कुल 366 दिन होते है।
जिस वर्ष के अंत में दो शून्य होते है, उसे शताब्दी वर्ष कहते है।
उदाहरण - 500, 1000, 1400, 1900 आदि।
कोई भी शताब्दी वर्ष लीप वर्ष तब कहलाता है, जब उसमे 400 का पूरा भाग जाता है।
उदाहरण - 1200, 1600, 2000, 2400 आदि।
प्रत्येक सामान्य वर्ष के किसी माह की किसी भी तारीख का दिन, अगले वर्ष के उसी माह तथा उसी तारीख को 1 दिन आगे बढ़ जाता है।
उदाहरण - 24 नवंबर 2006 को शुक्रवार है, तो 24 नवंबर 2007 को शनिवार होगा।
प्रत्येक सामान्य वर्ष की किसी निश्चित माह की किसी तारीख का दिन, किसी लीप वर्ष में, उसी माह तथा उसी तारीख को 2 दिन आगे बढ़ जाता है।
उदाहरण - 24 नवंबर 2007 को शनिवार है, तो 24 नवंबर 2008 को सोमवार होगा।

प्र. 1 : निम्नलिखित वर्षों में से कौन सा वर्ष लीप वर्ष है ?
(।)  1982  (ठ)  1954   (ब्)  1704  (क्)  1978 उत्तर  - (ब्)

प्र. 2 : निम्नलिखित वर्षों में से कौन सा वर्ष लीप वर्ष नही है ?
(।)  2000  (ठ)  1200   (ब्)  800  (क्)  1800 उत्तर  - (क्)

प्र. 3 : निम्नलिखित वर्षों में से कौन सा वर्ष लीप वर्ष नही है ?
(।)  1957  (ठ)  1960   (ब्)  1980  (क्)  1996 उत्तर  - (।)

प्र. 4 : एक बच्चा किसी वर्ष में 1 अक्टूबर को शुक्रवार के दिन पैदा हुआ था, तो उसकी आयु 1 अक्टूबर 1980 को बुधवार के दिन कितनी होगी ?
(।)   2   (ठ)   3   (ब्)   4   (क्)   5 उत्तर  - (ब्)

प्र. 5 : मोहन का जन्म 29 फरवरी 1960 को हुआ था, तो बताइये कि 29 फरवरी 1976 तक वह कितने जन्मदिन मना चुका है ?
(।)   4   (ठ)   8   (ब्)   10   (क्)   16 उत्तर  - (।)

प्र. 6 : यदि किसी महीने की 8 तारीख रविवार के (से) 3 दिन बाद पड़ती है, तो उस महीने की 17 तारीख को कौन सा दिन होगा ?
(।) बुधवार (ठ) गुरूवार (ब्) शुक्रवार (क्) शनिवार उत्तर  - (ब्)

प्र. 7 : यदि किसी महीने का 5 वाँ दिन सोमवार के 2 दिन बाद आता है, तो महीने की 19 तारीख को कौन सा दिन होगा ?
(।) बुधवार (ठ) गुरूवार (ब्) रविवार (क्) मंगलवार उत्तर  - (।)

प्र. 8 : यदि किसी महीने का पहला दिन शनिवार है, तो उस महीने की 17 तारीख के बाद तीसरा दिन कौन सा होगा ?
(।) बुधवार (ठ) गुरूवार (ब्) रविवार (क्) मंगलवार उत्तर  - (ठ)

प्र. 9 : यदि किसी महीने की तीसरी तारीख को शुक्रवार था, तो उसी महीने की 21 तारीख के बाद चौथा दिन कौन सा होगा ?
(।) शनिवार (ठ) सोमवार (ब्) रविवार (क्) शुक्रवार उत्तर  - (।)

प्र. 10 : यदि किसी महीने की 5 तारीख सोमवार के 2 दिन बाद आती है, तो उस महीने की 19 तारीख से पहले कौन सा दिन होगा ?
(।) शनिवार (ठ) मंगलवार (ब्) सोमवार (क्) शुक्रवार उत्तर  - (ठ)

प्र. 11 : यदि कल से पहले का दिन मंगलवार था, तो कल के बाद कौन सा दिन होगा ?
(।) बुधवार (ठ) सोमवार (ब्) शनिवार (क्) शुक्रवार उत्तर  - (ब्)

प्र. 12 : यदि कल के बाद का दिन रविवार है, तो कल से पहले का दिन क्या था ?
(।) बुधवार (ठ) सोमवार (ब्) शनिवार (क्) शुक्रवार उत्तर  - (।)

एक साधारण वर्ष में 52 सप्ताह और एक अतिरिक्त दिन होता है।
एक लीप वर्ष में 52 सप्ताह और 2 अतिरिक्त दिन होते है।
प्रत्येक 100 वर्ष (शताब्दी) में 76 साधारण वर्ष तथा 24 लीप वर्ष होते है।
प्रत्येक 100 वर्ष में कुल 5217 सप्ताह तथा 5 अतिरिक्त दिन होते है।
प्रत्येक 200 वर्ष में कुल अतिरिक्त दिन 3 होते है।
प्रत्येक 300 वर्ष में कुल अतिरिक्त दिन 1 होते है।
प्रत्येक 400 वर्ष में कुल अतिरिक्त दिन 0 होते है।

अतिरिक्त दिनों की संख्या के आधार पर सप्ताह का दिन ज्ञात करना :
यदि अतिरिक्त दिनों की संख्या 0 हो, तो सप्ताह का दिन रविवार होगा।
यदि अतिरिक्त दिनों की संख्या 1 हो, तो सप्ताह का दिन सोमवार होगा।
यदि अतिरिक्त दिनों की संख्या 2 हो, तो सप्ताह का दिन मंगलवार होगा।
यदि अतिरिक्त दिनों की संख्या 3 हो, तो सप्ताह का दिन बुधवार होगा।
यदि अतिरिक्त दिनों की संख्या 4 हो, तो सप्ताह का दिन बृहस्पतिवार होगा।
यदि अतिरिक्त दिनों की संख्या 5 हो, तो सप्ताह का दिन शुक्रवार होगा।
यदि अतिरिक्त दिनों की संख्या 6 हो, तो सप्ताह का दिन शनिवार होगा।

No comments